भारत के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में युवा यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं. गेंदबाजी कोच ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के पास स्पिन गेंद कराने की क्षमता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में इतिहास रच सकते हैं Yuzvendra Chahal, बस 5 विकेट हैं दूर
उन्होंने कहा, 'जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो काम कर सके, तो यह अच्छा है. मैंने अंडर-19 के दिनों से तिलक और यशस्वी को गेंदबाजी करते देखा है. वे अच्छे गेंदबाज बनने में सक्षम हैं. वे इस लेवल पर इस पर काम कर सकते हैं. जब आपको इस तरह के ऑप्शन मिलते हैं, तो उन्हें पाकर अच्छा लगता है. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गेंदबाजी करते देखेंगे. हम इस पर काम कर रहे हैं. जल्द ही हम उन्हें कम से कम एक ओवर गेंदबाजी करते हुए देखेंगे.'