WI vs ENG: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने एमएस धोनी की फिनिशिंग क्षमता की याद दिलाते हुए एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से बनाए गए होप के शतक ने धोनी की याद दिला दी.
इस मैच जिताऊ पारी के बाद होप ने कुछ साल पहले धोनी से मिली सलाह को शेयर किया है. मैच के बाद प्रजेंटेशन में बोलते हुए होप ने कहा, 'बेहद चर्चित व्यक्ति धोनी से मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि आप जितना सोचते हो उससे अधिक समय आपके पास होता है. इतने वर्षों में जब से मैं वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं, उनकी ये बात मेरे दिमाग में हमेशा घूमती रहती है.’
Naveen Ul Haq ने खोला राज, बताई Virat Kohli से जुड़े 'स्वीट मैंगो' की पूरी कहानी
बता दें कि होप की 83 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी के दमपर वेस्टइंडीज ने 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.