भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन इन दोनों में कौन बेहतर है, आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों के ही फैंस इसपर अपने तर्क रखते रहते हैं. इस मामले पर अपने विचार साझा करते हुए, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने मामले की तुलना कपिल-गावस्कर विवाद और सचिन-सौरव विवाद से कर डाली.
उन्होंने बताया कि कोहली और रोहित के बीच बेहतर बल्लेबाज कौन है, इसका पूरा मुद्दा केवल जनता और सोशल मीडिया के माध्यम से उपजा है, और बोर्ड कोहली और रोहित के बीच कोई भेदभाव नहीं करता है. धूमल ने आगे कहा,"वे अपने दिल की बात कहते हैं क्योंकि उनके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. इसलिए यह चर्चा चलते रहती है. हमने सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ या बाद में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बारे में भी ऐसा ही देखा था. सोशल मीडिया पर मामले इस हद तक बढ़ जाते हैं कि लोग मान लेते हैं कि ये सब सच है."
कोहली और रोहित ने 82 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 63.81 की औसत से 4914 रन बनाए हैं. इसमें 246 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 15 अर्धशतक और 18 शतकीय साझेदारियाँ हैं जिनमें डबल सेंचुरी वाली पाँच साझेदारियों शामिल हैं.