भारतीय खेमे में हो रही लगातार इंजरी और फिटनेस इशू को देखते हुए बीसीसीआई ने अब नया फरमान जारी कर दिया है. भारतीय बोर्ड की रिव्यू मीटिंग में फैसला लिया गया है कि टीम इंडिया में एंट्री के लिए अब हर खिलाड़ी को यो-यो के साथ डेक्सा टेस्ट पास करना होगा.
जो कोहली, रोहित नहीं कर सके उस मिशन की कर ली है Hardik Pandya ने तैयारी, बोले- इससे बड़ा कुछ भी नहीं
डेक्सा टेस्ट की बात करें तो इसमें खिलाड़ियों की हड्डियों की मजबूती का पता लग सकेगा. इसके साथ ही प्लेयर्स की इंजरी, बॉडी में मौजूद फैट की भी जानकारी इस टेस्ट के जरिए मिल पाएगी.यानी स्पेशल तरह के इस एक्स रे में महज 10 मिनट में पता चल जाएगा कि कौन या खिलाड़ी कितना फिट है.