टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम फिलहाल T20I और ODI सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है. इस दौरे पर राहुल द्रविड़ समेत भारतीय सपोर्ट स्टाफ ने ब्रेक लिया है और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को सपोर्ट स्टाफ का फैसला पसंद नहीं आया है.
शास्त्री का कहना है कि आईपीएल के दौरान दो महीने का ब्रेक कोचिंग यूनिट के लिए काफी होना चाहिए. शास्त्री का मानना है कि द्रविड़ को इस बदलाव के दौर में भारतीय टीम के साथ होना चाहिए था और उन्हें अच्छी तरह से समझने के लिए उनके साथ अधिक समय बिताना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक कोच को हैंड्स-ऑन अप्रोच में विश्वास करना चाहिए.
उन्होंने अपनी राय रखते हुए प्राइम वीडियो से कहा,"मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और फिर उस टीम पर कंट्रोल रखना चाहता हूं. ईमानदारी से बताइए, आपको इतने ब्रेक की क्या ज़रूरत है? आपको आईपीएल के दो-तीन महीने मिल जाते हैं, यही आपके लिए कोच के रूप में आराम करने के लिए काफी है. लेकिन दूसरी बार, मुझे लगता है कि एक कोच को हमेशा तैयार होना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो."
इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिए जाने के फैसले को सही ठहराया.