वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगामी T20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वाड से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और फैबियन एलन जैसे बड़े नाम नदारद हैं. बड़े हिट मारने वाले ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी इसका हिस्सा नहीं बन पाए.
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने रसेल के खराब फॉर्म को उन्हें बाहर रखने का कारण बताया. ऑलराउंडर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में चल रही 5 पारियों में केवल 37 रन बनाए हैं. हेन्स ने यह भी कहा कि सुनील नरेन पर विचार ही नहीं किया गया क्योंकि वो चयन के लिए कभी उपलब्ध नहीं हुए.
चयन समिति ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फैबियन एलन के ऊपर बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन को चुना. हालांकि पिछले साल T20 विश्व कप का हिस्सा रह चुके सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को टीम में जगह मिली है.
IND vs AUS : भारत दौरे से ऑस्ट्रेलिया के एक साथ 3 मुख्य खिलाड़ी हुए बाहर, जानें क्या है वजह
जहां ऑलराउंडर रेमन रीफर को मौजूदा सीपीएल में उनके शानदार फॉर्म के लिए पुरस्कृत किया गया, वहीं पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर यानिक करियाह की भी स्क्वाड में एंट्री हुई है. करियाह, जिन्होंने अभी तक T20I में डेब्यू भी नहीं किया है, ने सबसे छोटे प्रारूप में सिर्फ 4 मैच खेले हैं.
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी.
T20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
निकोलस पूरन (C), रोवमैन पॉवेल (WC), एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, ओबेड मैकॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, यानिक करियाह