कहते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती है. 22 गज की पिच पर कब कौन सा बल्लेबाज या गेंदबाज चमत्कारी प्रदर्शन करके महफिल लूट ले जाए यह कहना बड़ा मुश्किल है. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपने छह छक्के लगते हुए देखे होंगे, आपने एक ओवर में 37 रन भी बनते हुए देखें होंगे. लेकिन, क्या कभी अपने सपने में भी सोचा होगा कि इस फॉर्मेट में कोई बल्लेबाज दोहरा शतक जड़ सकता है?
अमेरिका की धरती पर खेली जा रही अटलांटा टी-20 लीग में यह अजूबा वेस्टइंडीज के 140 किलो के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने करके दिखाया है.
कॉर्नवाल ने बल्ले से अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए बल्ले से जमकर तबाही मचाई और टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक डाला. कैरेबियाई बल्लेबाज ने 77 गेंदों में 205 रनों की विस्फोटक पारी खेली और इस दौरान 22 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा, जबकि 17 चौके भी उनके बल्ले से निकले.
266 के स्ट्राइक से खेली गई कॉर्नवाल की इस पारी के दम पर अटलांटा फायर ने पहले बैटिंग करते हुए 326 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, कॉर्नवाल यह कारानामा करने वाले पहले बल्लेबाज नहीं है, बल्कि उनसे पहले दिल्ली के बल्लेबाज सूबोद भाटी एक क्लब टी-20 मैच में डबल सेंचुरी लगा चुके है.