IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने भारत के लिए अपना डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच के पहले दिन सरफराज ने जिस तेवर और आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी की, इस बात ने सभी को हैरान करके रख दिया. इतना ही नहीं, सरफराज की इस बेहतरीन पारी ने टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक का दिल भी जीत लिया.
सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रनों की तेज पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया. हालांकि, सरफराज जडेजा की एक खराब कॉल के चलते रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने डेब्यू मैच में ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
वहीं, इस मैच से पहले जब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने उन्हें डेब्यू कैप दी, तो इस यादगार पल के दौरान सरफराज के पिता नौशाद खान और पत्नी रोमाना जहूर भी वहीं पर मौजूद थे. इस दौरान सरफराज के पिता भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े थे. इंटरनेशनल कैप लेने के बाद सरफराज अपने पिता से मिलने गए और उन्हें गले लगाया.
इस मैच के बाद सरफराज ने कहा, ‘पहली बार मैदान पर आना और अपने पिता के सामने कैप (भारतीय टीम की) लेना यादगार पल था. मैं छह साल का था जब उन्होंने क्रिकेट की मेरी ट्रेनिंग शुरू की थी. यह मेरा सपना था कि उनके सामने भारतीय टीम के लिए खेलूं.’’
सरफराज ने कहा, ‘‘मैं (ड्रेसिंग रूम में) लगभग चार घंटे तक पैड बांधकर बैठा रहा. मैं सोच रहा था कि मैंने जीवन में इतना धैर्य रखा और कुछ और देर धैर्य रखने में कोई समस्या नहीं है. क्रीज पर उतरने के बाद मैं शुरुआती कुछ गेंदों पर नर्वस था लेकिन मैंने इतना अधिक अभ्यास और कड़ी मेहनत की है कि सब कुछ सही रहा.’’
सरफराज ने आगे कहा, ‘‘भारत के लिए खेलना मेरे पिता का सपना था, लेकिन दुर्भाग्य से किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. तब घर से उतना समर्थन नहीं मिला. उन्होंने मेरे ऊपर कड़ी मेहनत की और अब मेरे भाई के साथ ऐसा ही कर रहे हैं. यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है.’’
PCB के इस फैसले से Haris Rauf पर गिरी गाज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मना करना पड़ा बहुत महंगा