श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने जोरदार बैटिंग करते हुए 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वनडे क्रिकेट में यह उनका 45वां शतक था. इस शतक के दम पर भारत ने 373 रन बनाए और 67 रनों से मैच अपने नाम किया.
इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट का इंटरव्यू लिया. सूर्यकुमार को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. सूर्यकुमार संग इंटरव्यू के दौरान कोहली ने अपने बुरे दौर से वापसी की कहानी बताई, साथ ही खराब फॉर्म से उबरने का तरीका भी समझाया.