भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. जाफर के मुताबिक, रोहित अगला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, जबकि विराट इस बड़े इवेंट में आखिरी बार खेलते नजर आ सकते हैं.
विराट कोहली को इरफान पठान से मिली अहम सलाह, बताया कैसे टेस्ट में भी पा सकते हैं अपनी पुरानी फॉर्म
उन्होंने कहा, 'वह निश्चित तौर पर रोहित को अगले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नहीं देख रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वह लगभग 36 साल के पहले ही हो गए हैं.'
बता दें कि भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. जहां उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.