इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट कराई. हार्दिक-सूर्यकुमार यादव ने तो रंग जमाया ही, पर इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला दीपक हुड्डा ने शुरू किया. हुड्डा ने 194 के स्ट्राइक रेट के खेलते हुए 17 गेंदों में 33 रन कूटे. दीपक ने आयरलैंड के खिलाफ भी बल्ले से धमाल मचाया था और नंबर तीन पर खेलते हुए शतक ठोक डाला था.
ऐसे में अब सवाल यह है कि कोहली दूसरे टी-20 में टीम में लौटेंगे तो क्या दीपक को बाहर बैठना होगा? इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि दीपक का दमदार प्रदर्शन कोहली पर प्रेशर बनाएगा.
जाफर ने 'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आईपीएल और इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में बढ़िया प्रदर्शन किया है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दबाव के चलते कोहली का बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. पहले टी-20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से रौंदा था. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाना है.