पाकिस्तान को एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ अहम मैच में हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को आड़े हाथों लिया है. अकरम का यह बयान उस दिन आया, जब टीम एक अहम मैच में श्रीलंका का सामना कर रही है.
R Ashwin ने किया खुलासा, क्यों Virat Kohli ने धोनी से ज्यादा Rohit Sharma को बताया था खतरनाक
टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. अकरम ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, 'हमारे टीम निदेशक डर्बीशायर में बैठकर ट्वीट कर रहे हैं, जबकि उन्हें एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ होना चाहिए.'
बता दें कि आर्थर पाकिस्तान टीम के हेड कोच रह चुके हैं. वह इस समय डर्बीशर के हेड कोच हैं, जबकि पाक टीम के साथ भी हैं.