वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनका सहयोगी स्टाफ छह जुलाई से शुरू हो रही पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर सकते है.
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा इस हफ्ते के अंत में होगी, जो 22 या 23 जून को हो सकती है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ‘टारगेट’ लिस्ट वाले खिलाड़ी इस समय एनसीए में लक्ष्मण की देखरेख में कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि लक्ष्मण एनसीए के कुछ कोच के साथ युवा चेहरों से भरी टीम के साथ जिम्बाब्वे की यात्रा कर सकते हैं. राहुल द्रविड़ और अन्य कोच जब अपने कार्यकाल के दौरान ब्रेक लेते थे, तो लक्ष्मण और एनसीए की टीम ने हमेशा उनकी जिम्मेदारी उठायी है. ’’
यह भी तय है कि युवा टीम को ही जिम्बाब्वे भेजा जायेगा, लेकिन इसमें टी20 वर्ल्ड कप टीम के छह से सात सदस्य शामिल होंगे. रियान पराग, अभिषेक शर्मा और आल राउंडर नितीश रेड्डी को चुनना निश्चित लग रहा है. इसके अलावा यश दयाल और हर्षित राणा को भी पहली दफा मौका मिल सकता है.
मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को बताया 'मतलबी', हर भारतीय फैंस को चुभेगा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान
हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं, अगर उन्होंने आराम देने की मांग नहीं की. वर्ना सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई सीरीज में टी20 टीम की अगुआई की थी.