वर्ल्डकप 2023 में कुछ महीने शेष बचे हैं ऐसे में भविष्यवाणी का दौर चल पड़ा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़े सवाल का जवाब दिया है. ICC से बातचीच के दौरान वीरू ने कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं जो अच्छा कर सकते हैं. भारत का विकेट अच्छा है, इसलिए सलामी बल्लेबाजों को अधिक मौके मिलेंगे. अगर मैं एक को चुनना चाहता हूं, तो वो रोहित शर्मा होंगे. कुछ और नाम हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और मैं भारतीय को ही चुनुंगा इसलिए रोहित शर्मा.'
'तिलक वर्मा को Asia Cup में डेब्यू का मौका ना दें', पूर्व क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात
बता दें कि वर्ल्डकप 2019 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था. रोहित ने 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से रिकॉर्ड 5 शतक निकले थे.