एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तमाम क्रिकेट फैन्स को 28 अगस्त की तारीख का इंतजार है, क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. यह दोनों टीमें जब आपस में भिड़ती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है और चौके-छक्कों की जमकर बरसात होती है. पड़ोसी खेमे में सबसे ज्यादा खौफ विराट कोहली के नाम का रहता है.
हालांकि, कोहली भले ही इन दिनों फॉर्म में ना हों और रनों के लिए जूझ रहे हों. लेकिन, जब भी वह पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने उतरते हैं तो उनका विकराल रूप देखने को मिलता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि आंकड़े यही कहानी बयां कर रहे हैं.
एशिया कप 2022 का फॉर्मेट टी-20 वाला है. फटाफट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 77.75 की बेमिसाल औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से कुल 311 रन निकले हैं.
कोहली ने तीन फिफ्टी भी जड़ी है और उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को विराट टी-20 इंटरनेशल में अपना 100वां मुकाबला खेलने मैदान पर भी उतरेंगे और इस फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले वह महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.
अब एशिया कप में कोहली के रिकॉर्ड से भी आइए आपको अवगत करा देते हैं. विराट ने छह देशों के इस टूर्नामेंट में अबतक मैच खेले हैं कुल 16. इस दौरान 14 पारियों में कोहली के बल्ले से 63.83 की औसत से रन निकले हैं 766. फॉर्म और वक्त भले ही कोहली का साथ आजकल नहीं दे रहा हो, पर विराट बड़े मैच के प्लेयर हैं और विपक्षी टीम का बना बनाया खेल बिगाड़ने की उनकी आदत बेहद पुरानी है.