पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. 18 नंबर के साथ कोहली का क्या कनेक्शन है इसका उन्होंने खुलासा किया है. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान किंग कोहली ने कहा, 'मैंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त को खेला था. इसके अलावा मेरी लाइफ में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी इसी तारीख को हुई थी, जब 18 दिसंबर को मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी.'
बता दें कि विराट जब महज 17 साल के थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था. जब विराट के पिता ने दुनिया को अलविदा कहा उस वक्त किंग कोहली कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच में शिरकत कर रहे थे. पिता के निधन के बावजूद कोहली ने उस मैच को खेला और 90 रन बनाए.