Virat Kohli On His Jursey Number: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक विराट नंबर 18 की जर्सी में ही मैदान पर नजर आते हैं. विराट का 18 नंबर की जर्सी से खास कनेक्शन है. किंग कोहली ने 18 नंबर की जर्सी के पीछे क्या राज है इससे पर्दा उठाया है.
एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा, '18 नंबर की जर्सी शुरुआत में यूं ही पहनना शुरू किया था. ये बस एक नंबर था जो मुझे दिया गया था जब मैंने पहली बार इंडिया अंडर 19 की जर्सी खोलकर देखा तो उसपर मेरा नाम और यही नंबर लिखा हुआ था. मैंने इस नंबर को नहीं मांगा था. ये नंबर मुझे दिया गया था. लेकिन धीरे-धीरे ये नंबर मेरे लिए बेहद खास होता गया.'
कोहली ने आगे कहा, ' मेरा डेब्यू गेम 18 अगस्त को था, मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर को हुआ था. मेरी लाइफ की दो महत्वपूर्ण घटना 18 तारीख को ही हुई थी. हालांकि, ये नंबर मुझे पहले मिला था लेकिन, इस नंबर से मेरा किसी खास तरह का कनेक्शन है.'