विराट कोहली को बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने का कोई मलाल नहीं है.कोहली का कहना है कि उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
IND vs AUS: इंदौर में दिखेगा Virat Kohli का 'विकराल' रूप, आंकड़े देखकर टेंशन में आया कंगारू खेमा
आरसीबी के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए विराट ने कहा कि दो आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल, एक सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद उनको कप्तान के तौर पर फेल समझा गया.हालांकि, विराट ने कहा कि वह इस नजरिए से खुद को कभी जज नहीं करते हैं और उनकी कप्तानी में टीम में कल्चरल चेंज आया, जो हमेशा ही उनके लिए गर्व की बात रहेगी.
कोहली ने कहा कि उन्होंने बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वह पांच दफा टीम का हिस्सा रहे जब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रही.विराट के अनुसार अगर उस नजरिए से देखें, तो कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कभी विश्व कप की ट्रॉफी को नहीं उठाया.