विराट कोहली ने विश्व क्रिकेट को शनिवार को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. कोहली ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
विराट ने लिखा कि 'मैं हमेशा मैदान पर 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं चाहे मैं जो भी करूं और अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं जानता हूं कि यह सही चीज नहीं है. मेरे दिल में यह बात एकदम साफ है और मैं टीम से बेईमानी नहीं कर सकता हूं.
विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली थी. इसके बाद कोहली के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले और हाल ही में टीम ने साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज भी गंवाई.
बीसीसीआई को धन्यवाद देने के साथ-साथ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खास मुकाम हासिल करने के लिए रवि शास्त्री और बाकी सदस्यों का भी धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान उन पर भरोसा दिखाने के लिए धोनी का भी आखिर में धन्यवाद किया.
कोहली ने धोनी से टेस्ट कप्तानी 2014 में ली थी और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाया. विराट की अगुवाई में टीम ने 68 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 17 में हार झेली. कोहली का जीत प्रतिशत भारत के सभी कप्तानों के मुकाबले सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत के करीब रहा.