श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप शो का विराट कोहली को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में खामियाजा भुगतना पड़ा है. कोहली को चार पोजीशन का नुकसान हुआ है और वह नंबर पांच से खिसककर 9वें पर पहुंच गए हैं. विराट ने तीन पारियों में महज 81 रन बनाए थे, जिसके चलते 2017 के बाद पहली दफा उनका बैटिंग औसत 50 से नीचे भी आ गया है.
वहीं, श्रीलंका के बैटिंग को तहस-नहस करते हुए भारत की धरती पर पहली बार पांच विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. बुमराह ने टॉप फाइव में एंट्री मारी है और छह पायदान चढ़कर नंबर चार पर पहुंच गए हैं.
भारतीय फास्ट बॉलर ने दो मैचों में 10 विकेट निकाले थे. रोहित शर्मा नंबर छह पर काबिज हैं, जबकि पंत ताजा रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद हैं.