भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मार्केट वैल्यू दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब उनके करियर में नया मुकाम जुड़ गया है. ब्रिटेन की एक स्पोर्ट्स मैगजीन ने उन्हें दुनिया का सातवां सबसे बड़ा मार्केटेबल खिलाड़ी घोषित किया है.
ये लिस्ट दुनियाभर में खेल की दुनिया में चुने गए उन खिलाड़ियों की है, जो अपने खेल के दम पर बाजार पर भी राज करते हैं. इस लिस्ट में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ऊपर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में सेरेना विलियम्स, लुइस हेमिल्टन, लियोनेल मेसी, नाओमी ओसाका, एलेक्स मोर्गन जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है.
IND-PAK महामुकाबले से पहले Babar Azam से मिले सुनील गावस्कर, पाक बल्लेबाज को दिया 'खास' बर्थडे गिफ्ट
विराट इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. बता दें कि विराट की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं, जहां उनके 310 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं.