बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में भले ही भारतीय टीम के हाथ बड़ी जीत लगी हो, लेकिन केएल राहुल की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, सिर्फ राहुल ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट कोहली की भी हालत खस्ता है.
IND vs AUS: Cummins के बाद Warner सिडनी के लिए होंगे रवाना, नहीं खेल पाएंगे आखिरी दो टेस्ट मैच
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खेली पिछली 10 पारियों में महज 165 रन जड़े हैं और शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट के बल्ले से इस फॉर्मेट में आखिरी फिफ्टी 11 जनवरी 2022 को निकली थी.
यानी पिछले एक साल में भारत के पूर्व कप्तान के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला है. कोहली ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक साल 2019 में जड़ा था.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दो मैचों में कोहली 25 की मामूली औसत से सिर्फ 76 रन ही बना सके हैं.