बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में भले ही विराट कोहली के बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन ना निकले हो, लेकिन इंदौर में भारत के पूर्व कप्तान का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. यह बात हम नहीं, बल्कि कोहली के होल्कर स्टेडियम में कमाल के आंकड़े कह रहे हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए आई राहत भरी खबर, तीसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट हुए कैमरून ग्रीन
विराट ने इस मैदान पर अबतक कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 3 पारियों में किंग कोहली ने 76 की बेमिसाल औसत से 228 रन कूटे हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. साल 2016 में विराट ने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था.
यानी अगर आंकड़ों की मानें तो तीसरे टेस्ट में कंगारू गेंदबाजी अटैक को कोहली से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अगर विराट का बल्ला रिकॉर्ड के मुताबिक चला तो उस पर लगाम लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पापड़ बेलने पड़ सकते हैं.