Virat kohli on MS Dhoni : पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए विराट कोहली ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. कोहली ने कहा कि वह आलोचना पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने गेम पर फोकस करते हैं. इसके साथ ही विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के समय को भी याद किया. उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ और सिर्फ धोनी का ही मैसेज आया था.
'सिर्फ और सिर्फ मुझे Dhoni का कॉल आया', कप्तानी छोड़ने को लेकर पहली बार Kohli ने बयां किया अपना दर्द
विराट ने अहम समय पर कैच ड्रॉप करने वाले अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि प्रेशर की स्थिति में किसी से भी गलती हो जाती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बातचीत की. इसके साथ ही विराट बाबर आजम के साथ अपनी दोस्ती पर भी बोले. विराट ने टी-20 क्रिकेट में अटैकिंग अप्रोच को भी सही करार दिया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, रोहित एंड कंपनी को पड़ोसी मुल्क के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.