टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जब मोहाली के मैदान पर उतरेगी, तो कोहली और रोहित के बीच नंबर वन बने रहने को लेकर होड़ होगी. विराट के पास भारतीय कप्तान को पीछे छोड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में बादशाहत हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी हिटमैन के नाम है. रोहित ने अबतक खेले 136 मैचों में 3,620 रन कूटे हैं. वहीं, इस मामले में किंग कोहली अब भारतीय कप्तान से ज्यादा पीछे नहीं हैं.
विराट ने इस लिस्ट में 3,584 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. यानी कोहली अगर अपने फेवरेट मोहाली के मैदान पर 37 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह रोहित को पीछे छोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली 122 रनों की धमाकेदार पारी के साथ विराट पहले ही मार्टिन गप्टिल से आगे निकल चुके हैं. एशिया कप 2022 में कोहली का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 5 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 276 रन कूटे थे.