विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का कपिल देव के बयान को लेकर रिएक्शन सामने आया है. कोच ने कहा कि वह कपिल देव के बयान को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं. कोच राजकुमार के अनुसार विराट के साथ ऐसा कुछ बड़ा नहीं हुआ है जिसके लिए ऐसा बयान दिए जाएं.
उन्होंने कहा कि विराट को लेकर इतनी जल्दबाजी किस बात की है, कोहली ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. 70 शतक लगाना कोई छोटी चीज नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि बोर्ड उनको बेंच पर बैठाने का फैसला लेगा.
बता दें कि कोहली के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए कपिल देव ने कहा था कि जब वर्ल्ड नंबर दो गेंदबाज अश्विन को ड्रॉप किया जा सकता है, तो विराट को क्यों नहीं. भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैप्टन ने कहा था कि कोहली ने अपना नाम पिछले प्रदर्शन के आधार पर बनाया था और अगर वह अब रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं तो वह युवा खिलाड़ी की जगह नहीं खा सकते हैं जो दमदार खेल दिखा रहा है.