विराट कोहली की मां के बीमार होने की खबरों के बीच भारत के पूर्व कप्तान के भाई विकास कोहली का बयान सामने आया है. उन्होंने इस तरह की सभी खबरों को फेक बताया है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैंने देखा है कि हमारी मां के हेल्थ के बारे में फर्जी खबर चारों ओर चल रही हैं. मैं साफ कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं. साथ ही मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करूंगा कि बिना उचित जानकारी के ऐसी खबरें न फैलाएं.'
क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, वीडियो वायरल
विकास कोहली का स्पष्टीकरण तब आया, जब कुछ फैन्स और यहां तक कि कुछ मीडिया हाउस भी यह खबर चलाने लगे कि अपनी मां के साथ रहने के लिए ही विराट ने क्रिकेट से समय निकाला है, जिनकी कथित तौर पर तबीयत ठीक नहीं है.
बता दें कि विराट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से नाम वापस ले लिया था.