एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर वन पर भारतीय मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज है, जो पाकिस्तान के खिलाफ अपना 133वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं.
इसके साथ ही विराट तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले भारत की तरफ से पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं. कोहली से पहले तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा मुकाबले न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने ही खेले हैं. विराट ने अबतक खेले 99 टी-20 मैचों में 50.12 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 3,308 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 30 फिफ्टी जमा चुके हैं.