साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर तबाही मचाई. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने जो धमाकेदार आगाज किया उसको विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर अंजाम तक पहुंचाया. कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में नाबाद 49 रन कूटे. इस धमाकेदार पारी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने टी-20 में अपने 11 हजार रन भी पूरे किए.
विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत की तरफ से पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं. कोहली ने यह कारनामा 354वीं पारी में करके दिखाया है. विराट ने दूसरे टी-20 में वेन पार्नेल की गेंद पर जड़े जोरदार छक्के के साथ ही टी-20 में अपने 11 हजार रन पूरे किए.
कोहली के अलावा, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक इस फॉर्मेट में 11 हजार रन जड़ चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में लौटे कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. विराट का प्रदर्शन हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी दमदार रहा था, जो टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है.