मोहाली के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विराट भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.
'Team India जिस मुकाम पर उसका क्रेडिट Kohli को जाता है', पूर्व कप्तान के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit
इस खास मौके पर कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को स्पेशल कैप देते हुए सम्मानित किया. द्रविड़ ने कहा कि उनको याद है कि बचपन में कोहली की चाहत थी कि वह महज एक टेस्ट खेलें और आज वह 100वां टेस्ट खेलने उतरे हैं इस बात की उनको काफी खुशी है.
कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और उनका पूरा परिवार मैदान पर मौजूद रहा. पूर्व कप्तान ने अपनी इस यात्रा में सपोर्ट करने के लिए वाइफ और फैमिली का भी धन्यवाद किया. विराट ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.