एशिया कप 2022 के सुपर चार के पहले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस महामुकाबले में जब मैदान पर उतरेंगे तो दोनों के बीच एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा करने के लिए भी होड़ होगी.
भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर! चोटिल Ravindra Jadeja नहीं होंगे T20 World Cup 2022 का हिस्सा?
दरअसल, कोहली ने हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक जड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में पहले ही रोहित की बराबरी कर ली है. हिटमैन और पूर्व भारतीय कप्तान के नाम 31-31 अर्धशतक दर्ज हैं.
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दांव पर होगा. पड़ोसी मुल्क से दूसरी बार होने जा रही टक्कर में कोहली और रोहित में से जो भी फिफ्टी लगाने में सफल रहेगा वो आगे निकल जाएगा.
इसके साथ ही विराट 3 सिक्स लगाने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में छक्कों का अपना शतक भी पूरा करेंगे. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित के बाद महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली ने 35 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित सिर्फ 12 रन ही बना सके थे.