तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को आराम देने का फैसला किया है. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
कोहली और राहुल का प्रदर्शन दूसरे टी-20 मुकाबले में जोरदार रहा था. राहुल ने महज 28 गेंदों में 57 रनों की आतिशी पारी खेली थी. वहीं, विराट ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन कूटे थे. राहुल के बल्ले से पहले टी-20 मुकाबले में भी अर्धशतक निकला था और उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था.
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने 16 रनों से बाजी मारी थी और अपनी धरती पर पहली बार साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में धूल चटाई. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.