एशिया कप में बल्ले से 22 गज की पिच पर कोहराम मचाने के बाद विराट कोहली अब सोशल मीडिया अपने डांस मूव्स से दिल जीत रहे हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली और हार्दिक इंग्लिश गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और पूर्व भारतीय कप्तान का यह नया-नवेला अंदाज फैन्स को बेहद भा रहा है.
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने तीन साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया था. कोहली ने महज 61 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 122 रन कूटे थे. किंग कोहली एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 20 सिंतबर को भिड़ना है.