IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में अपने डेब्यू के दौरान सरफराज खान ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. महज 47 गेंदों में सरफराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, रविंद्र जड़ेजा की एक खराब कॉल के चलते सरफराज आउट हो गए.
इसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने झुंझलाहट में अपनी कैप सिर से निकालकर फेंक दी. यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इस रनआउट के बाद पवेलियन की तरफ लौटते समय सरफराज काफी निराश और भावुक नजर आए. हालांकि, इस युवा खिलाड़ी ने अपनी शानदार पारी से न केवल टीम मैनेजमेंट बल्कि स्टेडियम में मौजूद फैंस का दिल भी जीत लिया. सरफराज ने जिस आक्रमक सोच के साथ बल्लेबाजी की, उसे देखकर लगा ही नहीं कि उनका यह डेब्यू मैच था. सरफराज ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma करेंगे कप्तानी, जय शाह ने की पुष्टि