प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान मंच पर उनके साथ कई दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सचिन ने पीएम मोदी को NAMO नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की.
बता दें कि पीएम मोदी ने आज जिस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी, उस पर लगभग 451 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस स्टेडियम की खास बात यह होगी कि इसमें त्रिशूल के आकार के फ्लडलाइट्स लगाए जाएंगे, साथ ही डमरू आकार का मीडिया सेंटर बनाया जाएगा. इसके अलावा अर्धचंद्रकार छत बनाए जाएंगे.
इनके अलावा स्टेडियम का निर्माण 31.6 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसकी दर्शक क्षमता 30 हजार होगी. क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने से पहले पूर्व क्रिकेटर्स ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया और भगवान शिव पर जलाभिषेक कर उनकी आराधना की.