आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन द्वारा डेविड वॉर्नर की आलोचना उस्मान ख्वाजा के गले नहीं उतरी है और उन्होंने वॉर्नर का बचाव किया है. द वेस्ट आस्ट्रेलियन अखबार में अपने कॉलम में जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में वॉर्नर के चयन पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने लिखा था कि फॉर्म के आधार पर वॉर्नर टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में हुए सैंडपेपर कांड में भी उनकी भूमिका पर सवाल उठाए थे. ख्वाजा ने वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बचाव किया है जो उस समय आस्ट्रेलिया के कप्तान थे.
WI vs ENG: शाई होप ने इंग्लैंड को किया चित, धोनी को दिया क्रेडिट
उन्होंने कहा, 'वॉर्नर और स्मिथ मेरी नजर में हीरो हैं. उन्होंने खराब समय में एक साल क्रिकेट नहीं खेली. कोई भी परफेक्ट नहीं होता. मिचेल जॉनसन भी नहीं हैं. अगर कोई कहता है कि डेविड वॉर्नर या सैंडपेपर कांड में शामिल कोई और भी हीरो नहीं है तो मैं उससे इत्तेफाक नहीं रखता क्योंकि वे अपनी सजा भुगत चुके हैं. एक साल लंबा समय होता है.'