उस्मान ख्वाजा ने एक वीडियो के जरिए पाकिस्तानी फैन्स को उर्दू में खास मैसेज दिया है. कंगारू सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह और टीम के सभी खिलाड़ी लंबे समय बाद पाकिस्तान में खेलने को लेकर उत्साहित है.
उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि रावलपिंडी में वह पैदा हुए थे और यहां के स्टेडियम पर वह अक्सर आया करते थे.ख्वाजा ने कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स मौजूद हैं, जो मेजबान देश पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को बेकरार हैं. ख्वाजा ने उम्मीद जताई कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों में दर्शक भारी तदाद में पहुंचेंगे और टीम को सपोर्ट करेंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने पहुंची है. कंगारू टीम को इस टूर पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है.