भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही शनिवार को पारी और 64 रन से करारी मात देकर टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 477 रन बनाकर 259 रन की लीड हासिल की.
इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही 195 रन पर सिमट गई, जिससे भारत यह मैच पारी और 64 रनों से जीत गया. टीम इंडिया इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. भारत के अब टोटल 74 प्वॉइंट्स हैं और उसका जीत का प्रतिशत 68.51 है.
IND vs ENG: धर्मशाला में हुई इंग्लैंड की शर्मनाक हार, भारत ने 4-1 से सीरीज की अपने नाम
टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 जीते जबकि दो गंवाए है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. दूसरी ओर इंग्लैंड अपनी सातवीं हार के बाद आठवें स्थान पर खिसक गया है और उसके 21 प्वॉइंट्स हैं.
श्रीलंका दो मैचों में हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान की पोजीशन चौथी और पांचवीं है.