'धोनी से सीखने के लिए उत्साहित हूं..' IPL 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

Updated : Dec 20, 2023 11:11
|
Editorji News Desk

Sameer Rizvi: आईपीएल 2024 ऑक्शन में यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के खिलाड़ी समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. 20 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन आखिर में सीएसके समीर को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही. 

समीर रिजवी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की. रिजवी ने कहा, “मैं आईपीएल में चुने जाने से बहुत खुश हूं… सीएसके द्वारा चुने जाना एक सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि मैंने हमेशा एमएस धोनी को अपना आदर्श माना है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा बेस प्राइस 20 लाख रुपये से बढ़कर 8.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा, लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ. मेरा परिवार भी बहुत उत्साहित था."

रिजवी ने धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर कहा, "अगर मुझे एमएस धोनी से मिलने का मौका मिला, तो मुझे नहीं लगता कि मैं उनसे कुछ भी कह पाऊंगा, मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे, लेकिन मैं उनसे बहुत कुछ सीखूंगा और अपने खेल को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं सीएसके की जर्सी पहनने और एमएस धोनी से सीखने के लिए उत्साहित हूं."

IPL auction: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, नीलामी में खरीदे गए 6 खिलाड़ियों के नाम

बता दें कि यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले समीर रिजवी के बल्ले से जमकर रन बरसे थे. इसी प्रदर्शन का इनाम उन्हें ऑक्शन में बड़ी धनराशी के रूप में मिला. इस टूर्नामेंट में समीर ने 9 पारियों में 2 शतकों के साथ कुल 455 रन बनाए थे.

समीर ने इस टूर्नामेंट में गोरखपुर लायंस के खिलाफ लीग का सबसे तेज शतक भी जड़ा था. समीर केद्वारा लगाए गए गगनचुंबी छक्कों की वजह से कई लोगो ने उन्हें अगला सुरेश रैना तक भी बताया. इसके अलावा रिजवी ने मेंस अंडर-23 राज्य ए ट्रॉफी चैंपियनशिप में यूपी की तरफ से कप्तानी करते हुए ट्रॉफी भी जिताई थी.

Sameer Rizvi

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video