इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि तेज गेंदबाज उमेश यादव को शायद टीम में शामिल किया जाए लेकिन उनको सिलेक्ट नहीं किया गया. ऐसे में उमेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपनी निराशा व्यक्त की है.
SA20: मार्को जैनसन ने गेंद से ढाया कहर, सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा
उमेश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, 'किताबों पर धूल जमने से, कहानियाँ खत्म नहीं होती.' बता दे कि उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उमेश ने 4 मैच खेले है और 21.78 की औसत से 19 विकेट झटके हैं.