U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई है.
ऐसे में टीम इंडिया इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारन के अलावा मुशीर खान, सचिन धास और अर्शिन कुलकर्णी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी टीम इंडिया काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में फैंस को दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है.
18 साल के मुशीर खान मौजूदा टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जो पांच मैचों में 83.50 की औसत से 334 रन बना चुके हैं. जबकि कप्तान उदय 5 मैचों में अब तक 304 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 61.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े है.
भारतीय गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर स्वामी कुमार पांडे अपनी शानदार गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं, पांडे ने मौजूदा टूर्नामेंट में 2.17 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं और वे इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. पांडे के अलावा नमन तिवारी (नौ विकेट) और राज लिम्बानी (चार विकेट) भी भारत गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करते है.
इस टूर्नामेंट में अगर भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत की संभावना बन सकती है. दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसे अगर पाक टीम जीत लेती है, तो इस टूर्नामेंट में एकबार फिर भारत-पाक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं:
भारत: उदय सहारन (कप्तान ), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीष राव, स्वामी कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.
दक्षिण अफ्रीका: युआन जेम्स (कप्तान), एसोसा ऐहेवबा, रईक डेनियल्स, क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नॉर्टन, रोमाशान पिल्ले, सिफो पोटसाने, एनटांडो जुमा, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर और ओलिवर व्हाइटहेड.
IND vs ENG: 500 विकेट लेने से चूके आर अश्विन, फिर भी 3 विकेट लेकर रच दिया इतिहास