पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप फाइनल (WC Final) से पहले इंडिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाया. विराट कोहली ने प्लेयर्स को बड़े मैच से पहले के प्रेशर से उबरने के साथ ही कुछ जरूरी टिप्स भी दिए, विराट ने युवा ब्रिगेड से जूम कॉल के जरिए बातचीत की.
ये भी देखें । Pujara-Rahane की खराब फॉर्म पर Sourav Ganguly की सलाह, कहा- वापस जाकर खेलें रणजी ट्रॉफी
टीम के खिलाड़ी कौशल तांबे ने विराग संग ऑनलाइन बातचीत के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ''फाइनल से पहले 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' से कुछ जरूरी सुझाव''. ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर ने एक स्क्रीनग्रैब भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि विराट भैया से बात करना बेहद शानदार रहा, आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में जरूरी टिप्स मिले. मालूम हो कि शनिवार को टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड से होगा.