भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तनाव की खबरें लंबे समय से क्रिकेट जगत की चर्चाओं का विषय रही हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों सीनियर खिलाड़ियों की ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन दोनों के कोच रह चुके रवि शास्त्री से हाल ही में जब इन दोनों के रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया तो उनके जवाब ने सभी की बोलती बंद कर दी.
शास्त्री ने एक साक्षात्कार में अनुभवी पत्रकार विमल कुमार से कहा,"भाड़ में जाएं ये लोग. यह सब तुम लोगों के लिए केवल टाइम पास है. मेरे पास इसके लिए समय नहीं है. सब कुछ ठीक है. उनके बीच अच्छी ट्यूनिंग है. सब कुछ फर्स्ट क्लास है. उन दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी रह चुकी है लेकिन लोग फालतू में इस मामले को खींच रहे है. ये करते रहो. यह सब बहुत छोटा मामला है."
बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त 3 मैचों की ODI सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है और इस दौरे के लिए स्क्वाड में दोनों ही खिलाड़ी शामिल है.