Tamil Nadu Premier League: मदुरै पैंथर्स के लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के मैच नंबर आठ में फ्लाइंग कैच लपका है. मुर्गन हवा में उछले और तकरीबन नामुमकिन से दिखने वाले कैच को लपक लिया.
उनके कैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा पसंद की जा रही हैं. मुरुगन अश्विन द्वारा लपका गया ये कैच अपने आप में काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि इस कैच को लपकने के लिए अश्विन को अपनी उलटी तरफ भागना पड़ा था.
वहीं अगर मैच की बात करें तो डिंडीगुल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी. मदुरै की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए थे. इसके जवाब में डिंडीगुल ने 14.1 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ENG VS AUS: बेन स्टोक्स ने रचा गजब का चक्रव्यूह, शतकवीर उस्मान ख्वाजा ने टेके घुटने