दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी सूर्यकुमार यादव को भारत का बेस्ट टी-20 बल्लेबाज नहीं मानते हैं. साउदी का कहना है कि इस फॉर्मेट में भारत की ओर से कई दिग्गज बल्लेबाज खेले हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कीवी गेंदबाज ने कहा कि सूर्या के लिए पिछले 12 महीने कमाल के रहे हैं, पर वो जो कर रहे हैं उसको उन्हें लंबे समय तक करके दिखाना होगा. साउदी ने कहा, 'भारत से टी-20 के कई महान खिलाड़ी हुए हैं. सूर्या के पिछले 12 महीने शानदार रहे हैं और उनके लिए जरूरी यह है कि वह जो कर रहे हैं उसको जारी रखें.'
साउदी ने आगे कहा, 'भारत ने टी-20 फॉर्मेट में कई लाजवाब खिलाड़ी पैदा किए हैं, साथ ही हर फॉर्मेट में भी. आपको कई खिलाड़ी ऐसे मिले हैं, जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है.' सूर्या ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 111 रनों की विस्फोटक पारी खेली.