पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया और चार विकेट झटककर अपने विकेटों की संख्या 150 पहुंचा दी. इसके साथ ही साउदी टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
साउदी ने ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में जोरदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके. इसके साथ ही साउदी के 117 मैचों में 22.74 की औसत से 151 विकेट हो चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट झटकना है.
इंटरेस्टिंग बात यह है कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है. यहां स्पिनर युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ 14वें नंबर पर हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ 19वें नंबर पर हैं.