इन तीन कारणों के चलते Mohammad Shami को मिलनी चाहिए थी टी-20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में जगह

Updated : Sep 26, 2022 14:30
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सिलेक्टर्स ने मुख्य खिलाड़ियों पर ही अपना भरोसा दिखाया है और किसी भी नए चेहरे पर दांव नहीं खेला है. गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले ने हर किसी को चौंकाया है.

'सपने सच होते हैं', 15 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर बोले दिनेश कार्तिक

शमी को स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर टीम में रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया की बाउंस भरी पिचों पर शमी काफी खतरनाक साबित हो सकते थे और यही वजह है कि कई पूर्व खिलाड़ी उनके मुख्य टीम में ना होने से नाखुश भी हैं. आइए आपको बताते हैं किन तीन कारणों के चलते वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था शमी का नाम..

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कारगर होते शमी

मोहम्मद शमी के पास रफ्तार की कोई कमी नहीं है और वह नई और पुरानी गेंद दोनों को हिलाने में भी माहिर हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की बाउंस भरी पिचों पर शमी कहर बरपा सकते थे. शमी ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर कंगारू सरजमीं पर कुल 15 मैच खेले हैं और इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने 22 विकेट अपने नाम किए हैं.

आईपीएल में जमकर बरपाया था कहर

आईपीएल 2022 मोहम्मद शमी का गेंद से लाजवाब रहा था. शमी ने 16 मैचों में कुल 20 विकेट निकाले थे और गुजरात टाइटंस को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. शमी के आगे टूर्नामेंट में विश्व के कई दिग्गज बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए थे. ऐसे में टी-20 में इस फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए फास्ट बॉलर का नाम टीम में ना होना यकीनन चौंकाने वाला है.

शमी का अनुभव आता काम

अनुभवी गेंदबाज के तौर पर वर्ल्ड कप की टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम ही मौजूद है. बुमराह अभी इंजरी से लौट रहे हैं, तो भुवी का एशिया कप में क्या हाल हुआ यह सबने देखा. ऐसे में शमी का अनुभव भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर काफी काम आ सकता था. खास बात यह है कि शमी डेथ ओवरों में काफी उपयोगी भी साबित होते हैं और हाल फिलहाल में आखिरी के ओवरों में ही टीम इंडिया के लिए रनों पर लगाम लगाने बड़ा चैलेंज भी रहा है.

Team IndiaT20 World Cup 2022Mohammad Shami

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video