शाहीन हंटर के सेदिकुल्लाह अतल ने T20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने काबुल प्रीमियर लीग में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
अटल ने अबासिन डिफेंडर्स के अमीर जजई को एक ओवर में 48 रन दे मारे. ओवर की शुरुआत नो-बॉल पर छक्के से हुई और इसके बाद गेंदबाज ने 5 वाइड दिए. अतल ने मौके का फायदा उठाते हुए अगली छह गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए.
सादिक अटल ने 56 गेंद में नाबाद 118 रन की पारी खेली. अटल की तूफानी पारी की बदौलत शाहीन हंटर ने 92 रनों से जीत दर्ज की.
Ashes 2023: सही नाम की जर्सी पहनना भूले इंग्लैंड के क्रिकेटर्स! वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम