BCCI ने हाल ही में चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयनकर्ता समिति को बर्खास्त कर दिया है. इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने कहा कि चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को ODI कप्तान के पद से हटाने जैसे कुछ गलत फैसले लिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली को हटाए जाने के बाद से टीम इंडिया में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा,'टी20 विश्व कप के लिए एक अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं होने का क्या मतलब था. आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं, जहां आपको पर्थ और मेलबर्न में खेलना है. यहां तक कि जब उन्होंने कोहली को बर्खास्त किया, तो उनके पास कोई जायज कारण नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्होंने ICC ट्रॉफी नहीं जीती. कितने कप्तानों ने ICC ट्रॉफी जीती है? बहुत सारे खिलाड़ी अपने पूरे करियर में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं.'
उन्होंने इस मुद्दे पर आगे कहा कि अगर बात जीतने की थी और आपको एक विजेता कप्तान की जरूरत थी, तो ऐसा नहीं था कि एमएस धोनी T20I में नहीं खेल सकते थे. बट की मानें तो टी20 विश्व कप 2021 के दौरान धोनी उतने ही फिट थे जितने कि कोहली.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.