लखनऊ में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा. भारत से मिले 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 6 विकेट गंवाकर महज 137 रन ही बना सकी. टीम की ओर से चरिथ असालंका ने 53 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका.
IPL 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कब खेला जाएगा फाइनल मैच
गेंदबाजी में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट झटके. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए. ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित ने 44 रन जड़े.
ईशान और रोहित ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी जमाई। आखिरी के ओवरों में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 57 की आतिशी पारी खेलकर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.